राजनांदगांव पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है जहा जिले के कोतवाली पुलिस के द्वारा 4 जिलों में हुए चोरी का खुलासा किया गया। कोतवाली पुलिस ने राजनांदगांव, खैरागढ़ ,बालोद और बेमेतरा जिलों के चोरी के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने चोरी के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 6 नग ट्रक के नए टायर, सोना चांदी के जेवरात, एक अल्टो कार, एक इको स्पोर्ट्स कार और घटना में प्रायक्त माजदा वाहन जप्त की है।आपको बता दें कि राजनांदगांव शहर के वर्तमान नगर में टायर गोदाम में हुई चोरी से अन्य मामलों का भी खुलासा हुआ है.... जप्त किए गए कुल समान की कीमत 35 लाख आंकी गई है।
पूरे मामले का खुलासा राजनांदगांव एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने एसपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया ।एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि राजनांदगांव पुलिस द्वारा अंतर जिला चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में कामयाबी हासिल हुई है ,आरोपियों की मुलाकात बालोद जेल में एक दूसरे से हुई थी।
जिसके बाद जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने राजनांदगांव, खैरागढ़ ,बालोद और बेमेतरा जिला में विभिन्न चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया, राजनांदगांव में हुए 1 टायर गोदाम में चोरी की घटना के बाद पुलिस द्वारा टीम बनाकर मामले की जांच की जा रही थी जिसमें आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है।