धमतरी...नगर व्यवस्था समिति नगरी की आवश्यक बैठक गत दिवस राजाबाड़ा में संपन्न हुआ। जिसमें नगर के कौमी एकता का प्रतीक नव आनंद कला मंदिर नगरी के पदाधिकारियों का चुनाव सर्व सम्मति से किया गया । जिसमें नरेन्द्र नाग को अध्यक्ष चुना गया,वहीं नव निर्वाचित अध्यक्ष ने समिति का विस्तार किया है...जिसमें सचिव नरेश छेदैहा, कोषाध्यक्ष अश्वनी निषाद, सहसचिव मुकेश सेमरे,योगेश साहू,हरीश सार्वा, केशव पटेल,सिंहसार जी उपाध्यक्ष होरीलाल पटेल, बलजीत छाबड़ा,सुरेश साहु, अशोक पटेल,कमलेश प्रजापति, जसपाल सिंह खनूजा, लक्ष्मी साहु,मोरज पटेल, विकास सोनी,सत्यम भट्ट, रुपेन्द्र साहू, छबिलाल साहु, दुर्गेश साहु, रवेन्द्र साहू , कुलदीप देवांगन, तथा विशेष सहयोगी के रूप में हृदय नाग,राघवेन्द्र वर्मा, गजेन्द्र कंचन, बृजलाल सार्वा, प्रकाश सोनी, रामरतन साहू को नियुक्त किया गया है।
इस समिति के माध्यम से नगर में सभी लोग साथ मिलकर एक राजबाड़ा नगरी में एक ही स्थान पर नवदुर्गा एवं विजयदशमी महोत्सव भाईचारा की भावनाओं के साथ धूमधाम से मनाया जाता है।नव निर्वाचित अध्यक्ष ने समिति के आचार-संहिता के अनुसार कार्य करने के लिए आश्वस्त किया है।इस अवसर पर नगर व्यवस्था समिति नगरी के अध्यक्ष नन्द यादव, सचिव प्रदीप जैन, उपाध्यक्ष बृजलाल सा हरीश सार्वा, सहसचिव दीनदयाल सरपा, के अलावा सुनील निर्मलकर,ललीत शर्मा,दीपेश निषाद, शैलेन्द्र लाहोरिया,भरत साहु,उत्तम ग़ौर,सरजू राम सिन्हा, ,नोहर साहू,दुलेश्वर गौर,रवि चिण्डा,देवीचंद ढेलड़िया, भुपेंद्र वर्मा,पार्षद भुपेंद्र साहू, ,द्रोण कंचन,नोहर साहू , सेमंत पटेल,,रोहित नाग,यशवन्त साहु,हरीश यादव, दुर्गेश साहू ,ओमी ठाकुर,मनोज गुप्ता, ईश्वर साहु,शंभु कश्यप , महेंद्र साहु,कार्तिक पटेल, रुपबसंत मिर्ची, शैलेन्द्र साहू,आदि उपस्थित थे।